Bareilly News: आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, मोबाइल भी जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में भारत की एकता और अखंडता को प्रभावित करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक युवक द्वारा एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजा गया था। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक भारतीयों को धमकी देता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वह भारत की अखंडता को ध्वस्त करने की बात कह रहा है।
यह वीडियो गुड्डू अंसारी पुत्र वाहिद हुसैन, निवासी नगरिया कला, थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली द्वारा अपने मोबाइल फोन से साझा किया गया था। उक्त पोस्ट से क्षेत्र में जन आक्रोश फैल गया और कई लोग इस वीडियो से आहत हुए।
आज दोपहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 15 मई को थाना इज्जतनगर में मु0अ0सं0 432/2025 धारा 353(2)/152 बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसने महज 12 घंटे के भीतर अभियुक्त की पहचान कर उसे दिनांक 16 मई को IVRI रोड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त गुड्डू अंसारी के पास से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल फोन (Realme कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाइल) बरामद किया गया, जिसका IMEI नंबर क्रमशः 866909062294371 और 866909062294363 है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
बरेली पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Anshuman Murder Case: बदले की जिद बनी कत्ल की वजह, बर्बादी के मुहाने पर कई परिवार