Anshuman Murder Case: बदले की जिद बनी कत्ल की वजह, बर्बादी के मुहाने पर कई परिवार
दोस्तों से विवाद में थप्पड़ मारना पड़ा भारी, अंशुमान का कत्ल करके निभाई यारी

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: गोण्डा जिले में करीब नौ माह पहले 11वीं के दोस्तों का आपस में विवाद हुआ तो अंशुमान ने अपने एक दोस्त को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, उसे इस बात का जरा सा भी इल्म नहीं था कि इस थप्पड़ ने उसकी मौत पर दस्तखत कर दिया है। बदले की जिद ने 17 साल के अंशुमान सिंह की जान तो ले ली, लेकिन कई परिवारों की बर्बादी पर भी मुहर लगा दी है।
दोस्तों से विवाद में थप्पड़ मारना पड़ा भारी
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर माझा के पूरे बलराज पट्टी गांव के रहने वाले रवि प्रकाश सिंह का 17 साल का बेटा अंशुमान सिंह कस्बे में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। परिजनों के मुताबिक, वह बहुत ही सीधा था। हर किसी पर सहज ही भरोसा कर लेता था। करीब 9 माह पहले किसी बात को लेकर अंशुमान का अपने दोस्तों से विवाद हो गया था।
हालांकि, बाद में शिकवे-गिले भुलाकर सभी फिर आपस में अच्छे दोस्त बन गए थे। गांव निवासी एक दोस्त बुधवार की रात करीब 10 बजे अंशुमान को घर से बुलाकर बाइक से लेकर चला गया। ढेमवा-रांगी मार्ग पर महरमपुर गांव के पास सुनसान स्थान पर ले गया, जहां पहले से ही उसके दो दोस्त मौजूद थे।
पहले लाठी-डंडे से पीटा फिर मार दी गोली
दोनों दोस्तों के साथ मिलकर उसने अंशुमान को पहले लाठी-डंडे से पीटा और विरोध करने पर सीने से सटाकर गोली मार दी। दोस्तों द्वारा अंजाम दिए गए इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय, पुलिस उपाधीक्षक तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, थानाध्यक्ष अभय सिंह, फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
शुक्रवार को ‘संदेश वाहक’ की टीम मृतक अंशुमान के घर पहुंची तो वहां पीएसी के जवान तैनात मिले। घर के अंदर से अंशुमान की मां सिंधुजा सिंह का करूण क्रंदन सुनकर पीएसी के जवानों की भी आंखें भरी हुई थीं। वह रोते-बिलखते हुए कहने लगीं, ‘मेरे लाल ने सेना में जाकर देश की रक्षा करने का सपना देखा था। वह कहता था कि मां मैं आर्मी में जाऊंगा। परिवार, गांव, जिले और देश का नाम रोशन करूंगा।’ यह बताते हुए वह फिर बिलखकर रोने लगीं।

बदले की जिद बनी कत्ल की वजह
अंशुमान की मां सिंधुजा सिंह ने बताया कि करीब 9 महीने पहले दोस्तों से विवाद हुआ था, लेकिन बाद में सब साथ-साथ रहने लगे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अंशुमान का जो दोस्त घर पर आता-जाता है, वह एक दिन मेरे लाल की जान ले लेगा। इतना कहकर वह फिर फफक-फफक कर रोने लगीं। दरअसल, मृतक अंशुमान के परिवार के साथ ही गांव के लोगों से जानकारी में कत्ल की जो वजह सामने आई, वह हैरान करने वाली है। बताया गया कि आपस में हुए मामूली विवाद के दौरान अंशुमान सिंह ने अपने जिस दोस्त को थप्पड़ मारा था, उसने बदला लेने की शपथ ली थी। पिछले 9 महीने से वह बदले की आग में जल रहा था।
हालांकि इसकी जानकारी आरोपी के परिजनों को भी थी, जिसके कारण उसके पिता ने पढ़ाई के लिए उसे सतना (मध्य प्रदेश) भेज दिया था, जिससे वहां रहकर वह सब-कुछ भूल जाएगा और बदला लेने की जिद भी छोड़ देगा, लेकिन उनकी सोच गलत साबित हुई। सतना में रहकर भी वह अंशुमान से बदला लेने की योजना बनाता रहा, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। आठ मई को वह सतना से वापस घर आया और बदले की जिद के चलते उसने दोस्तों के साथ मिलकर अंशुमान के मर्डर की स्क्रिप्ट तैयार की, जिसे 14 मई की रात अंजाम दे दिया।

कत्ल करने से पहले पिए थे शराब!
घटनास्थल महरमपुर में जिस जगह अंशुमान को गोली मारी गई, वह सुनसान इलाका है। घटनास्थल पर सड़क से नीचे एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली, जिसमें शराब थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले शराब पिए थे। उसके बाद कत्ल की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के घर पसरा सन्नाटा, परिजन फरार
अंशुमान सिंह की हत्या के एक नाबालिग आरोपी दोस्त के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर छोड़कर लोग फरार हैं। उसकी दादी ने कहा कि जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ। उसके पिता मुंबई में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घर के लिए चल दिए हैं। वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी का घर अंशुमान के घर से लगभग 400 मीटर दूरी पर है। बताया गया कि घटना के बाद से ही घर के लोग फरार हैं। तीसरे नाबालिग आरोपी के घर का भी यही हाल है। सभी लोग फरार बताए गए।
पांच नामजद, गिरफ्तारी के लिए लगाई गयीं टीमें
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि रवि प्रकाश सिंह की तहरीर पर दो बाल अपचारियों समेत गांव निवासी विशेष प्रताप सिंह, रजवंत सिंह व अखिलेश सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पीएसी लगाई गई है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गयी हैं।
Also Read: अमेठी दौरे पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बागी विधायकों पर भी कसा तंज