DM ऑफिस से बोल रहा हूं…, लखनऊ में साइबर ठगों ने युवक से की एक लाख की ठगी

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मानसरोवर एक्सटेंशन, कानपुर रोड के रहने वाले एक युवक से फोन पर खुद को जिलाधिकारी कार्यालय का अधिकारी बताकर करीब 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।

पीड़ित युवक जयहिंद ने इस संबंध में सरोजनीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 14 मई को उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लखनऊ डीएम ऑफिस का अधिकारी बताया और धमकी भरे लहजे में कहा कि उन्होंने अवैध रूप से एक जमीन पर कब्जा किया है।

जयहिंद ने बताया कि शुरुआत में डीएम ऑफिस से फोन आने की बात सुनकर वे घबरा गए और जब उन्होंने जमीन कब्जाने से इनकार किया, तो कॉलर ने कार्रवाई की धमकी देनी शुरू कर दी। फिर कॉलर ने धीरे-धीरे उनसे आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स, बैंक का नाम और शाखा की जानकारी मांग ली।

फोन कटते ही खाते से उड़ गए 99,998 रुपये

कुछ ही मिनटों की बातचीत के बाद कॉल अचानक कट गया। लेकिन इसके तुरंत बाद पीड़ित के मोबाइल पर बैंक खाते से 99,998 रुपये निकलने का मैसेज आया। उस समय जाकर जयहिंद को समझ आया कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।

ठगी का एहसास होते ही जयहिंद थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। तहरीर में उन्होंने लिखा, “मैं बहुत गरीब हूं, कृपया मेरे बैंक खाते से निकाले गए रुपये वापस दिलवाएं।” इस मामले में सरोजनीनगर पुलिस ने IPC की धारा 66D (आईटी एक्ट के तहत साइबर अपराध) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

Also Read: 50 के बाद भूल गया गिनती…मगरमच्छों को खिलाता था लाशें, कुख्यात ‘डॉक्टर डेथ’ ऐसे हुआ गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.