वायरल ऑडियो पर बवाल, चंद्रशेखर आजाद ने दी सफाई, बोले- हम बहनजी का सम्मान करते रहेंगे

Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक कॉल ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) की है। इस कथित ऑडियो में चंद्रशेखर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो के वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल मच गई है, जिसके बाद अब खुद चंद्रशेखर आज़ाद ने सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

किसी ऑडियो या वीडियो के पास क्यों जाना

एक इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) ने इस वायरल ऑडियो पर सफाई देते हुए कहा, किसी ऑडियो या वीडियो के पास क्यों जाना, जब मैं खुद सामने खड़ा हूं। मैं अपने मुंह से कह रहा हूं, मैंने पचासों मंचों से कहा है कि हम बहन जी का सम्मान करते रहे हैं। राजनीतिक दल हमारे अलग-अलग हैं, लेकिन उनके संघर्ष का हम हमेशा सम्मान करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांशीराम साहब हमारे गुरु हैं और उनका आदर करना उनके सिद्धांत और संस्कारों का हिस्सा है। हमारे माता-पिता ने हमें यही सिखाया है।

(Chandrashekhar Azad)

ऑडियो में लगाए गए आरोप

दरअसल इस कथित वायरल ऑडियो, जिसे रोहिणी घावरी ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) ने मायावती पर कांशीराम से पार्टी “छीनने” का आरोप लगाया। इसके अलावा, ऑडियो में चंद्रशेखर के नाम से यह भी कहा गया कि मायावती कांशीराम को ब्लैकमेल करती थीं और धमकी देती थीं कि अगर मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताएंगी कि कांशीराम ने मेरा रेप किया।

रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह ऑडियो पूरी तरह असली है और जो व्यक्ति इसे “AI जनरेटेड” साबित कर देगा उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम के सिर पर बंदूक रखी थी।

कौन हैं रोहिणी घावरी ?

दरअसल रोहिणी घावरी, जो जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में रहती हैं, पहले भी सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आज़ाद के खिलाफ कई पोस्ट कर चुकी हैं। वह खुद को चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बताती हैं और उन पर धोखा देने का आरोप लगाती रही हैं। उन्होंने कई बार वीडियो कॉल्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग्स और निजी चैट्स भी सार्वजनिक की हैं।

“हम बहनजी का सम्मान करते रहेंगे”

वहीं इस वायरल ऑडियो के बाद उठे विवाद पर चंद्रशेखर आज़ाद ने एक बार फिर दोहराया कि वे मायावती और कांशीराम दोनों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश है, ताकि बहुजन समाज को एकजुट होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे मतभेद राजनीतिक हो सकते हैं, लेकिन हमारे भीतर का सम्मान खत्म नहीं हुआ है।

 

Also Read: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, दिया मदद का भरोसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.