छत्तीसगढ़ को मिली नई विधानसभा, 51 एकड़ के भव्य भवन का PM मोदी ने किया लोकार्पण, अटल की प्रतिमा का भी अनावरण

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ राज्य के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। राज्य निर्माण के 25 वर्ष बाद, विधानसभा के सफर ने रायपुर के एक निजी स्कूल के सभागार से शुरू होकर, आज 51 एकड़ में फैले एक विशाल और भव्य भवन तक अपनी मंजिल पा ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा परिसर में राज्य निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया, यहाँ से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।

छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धि, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूँ। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के लोगों और राज्य सरकार को अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दीं।

अटल जी का सपना हुआ साकार

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि यह लोकार्पण केवल एक इमारत का समारोह नहीं है, बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा, साल 2000 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया तो वो निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था, वो निर्णय था छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का। आज जब इस विधानसभा भवन के साथ-साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है तो मन कह उठता है, अटल जी जहाँ भी हों, अटल जी देखिए आपका सपना साकार हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि इस आधुनिक विधानसभा भवन में 500 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 100 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सेंट्रल हॉल भी है। पूरे भवन की वास्तुकला को आधुनिक और पारंपरिक शैलियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।

Also Read: Lucknow News: मोहम्मद साजिद दोबारा बने सपा प्रवक्ता, अखिलेश यादव ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.