अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हनुमत कथा मंडपम का किया लोकार्पण

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में बने ‘हनुमत कथा मंडपम’ का लोकार्पण किया। करीब 11:30 बजे अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया, फिर विधिवत रूप से मंडपम का उद्घाटन कर अयोध्या को एक और नया आध्यात्मिक केंद्र सौंपा।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन रहा सतर्क
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं। बृहस्पतिवार को पूरे दिन अधिकारियों ने सुरक्षा और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर सतर्कता बरती। एडीएम सिटी योगानंद पांडेय ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates 'Shri Hanumat Katha Mandapam' at Shri Hanuman Garhi Mandir in Ayodhya. pic.twitter.com/LxFMxC22NQ
— ANI (@ANI) May 23, 2025
अखाड़ा परिषद ने संभाला आयोजन का मोर्चा
हनुमानगढ़ी अखाड़ा के संतों और आयोजकों ने कार्यक्रम को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए कमर कस ली थी। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए संतों की एक बैठक भी हुई। बैठक के बाद, गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के वरिष्ठ शिष्य डॉ. महेश दास ने जानकारी दी कि आयोजन में अयोध्या के प्रमुख संत-महंतों और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है।
जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को भेजा गया आमंत्रण
आयोजन में भाग लेने के लिए व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों, और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा गया है। समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महंत प्रेमदास, हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के महंत, और स्थानीय सरपंच भी उपस्थित रहेंगे।
Also Read: काबिलियत या जुगाड़: पांच वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे कई आईएएस अफसर