Rishabh Pant IPL Salary: पंत की सैलरी से कटेगा मोटा टैक्स, जानें आखिर बचेंगे कितने करोड़?

Rishabh Pant IPL Salary Tax: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्हें IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Rishabh Pant IPL Salary

हालांकि, वह अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. अभी तक खेले 13 मैचों में पंत ने 13 की औसत से 151 रन ही बनाए हैं. ये पंत का आईपीएल में अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.

इससे पहले जब लखनऊ ने उन्हें ख़रीदा था तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी कप्तानी में टीम पहला खिताब जीतेगी. लेकिन इस बार तो वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.

ऐसे में एक सवाल सबसे मन में होगा कि क्या पंत को 27 करोड़ रूपये पूरे मिलेंगे? अगर नहीं तो उनके पास कितनी राशि पहुंचेगी. आइए समझते हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में इतिहास रचा गया था. जब ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वह IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे. लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया.

हालांकि, ऑक्शन में उन्होंने राइट टू मैच (RTM in IPL) ऑप्शन का उपयोग किया. लेकिन लखनऊ द्वारा इतनी बड़ी रकम की बोली लगाने के बाद वह पीछे हट गए.

27 करोड़ में कितना टैक्स देना होगा?

Rishabh Pant IPL Salary

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. अनुमानित टैक्स गणना के अनुसार, पंत की प्रोफेशन इनकम (27 करोड़) पर 11.48 करोड़ रुपये का टैक्स लागू होगा.

उनकी प्रोफेशन इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जो 8 करोड़ 6 लाख रुपये होगा. सरचार्ज के बाद टैक्स 11.04 करोड़ रुपये हो जाएगा.

उनकी कमाई 5 करोड़ रुपये से अधिक है, तो इसलिए सरचार्ज 37 प्रतिशत लागू होगा.

स्वास्थ्य और शिक्षा सेस के 4 प्रतिशत जोड़ने के बाद उनका कुल टैक्स 11.48 करोड़ रुपये होगा. यानी ऋषभ पंत के हाथ में 15.52 करोड़ रुपये आएंगे.

अगर पंत उपकरण, ट्रेवेल और रहने, मैनेजर की फीस आदि खर्चों को समायोजित करके कटौती का लाभ उठाते हैं, तो उनकी इन हैंड सैलरी बढ़ सकती है.

वहीं, फ्रेंचाइजी इस रकम को देते समय टीडीएस का 10 प्रतिशत काटेगी, जिसे पंत आयकर रिटर्न भरते समय प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: IPL 2025 में पैसा ही पैसा… वैभव सूर्यवंशी के एक रन की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.