एविएशन सुरक्षा में लापरवाही पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, एयर इंडिया के तीन अधिकारी हटाए गए

Sandesh Wahak Digital Desk: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शनिवार को एयर इंडिया के क्रू शेड्यूलिंग विभाग में लापरवाही बरतने पर बड़ा कदम उठाते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी किए हैं।

DGCA ने यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की है। जिन अधिकारियों को पद से हटाया गया है, उनमें चूरा सिंह (डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट), पिंकी मित्तल (चीफ मैनेजर – क्रू शेड्यूलिंग) और पायल अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग – प्लानिंग) शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इन अधिकारियों की भूमिका विमान चालक दल (क्रू) के समय निर्धारण में कई नियमों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के रूप में सामने आई है, जो सीधे तौर पर उड़ान सुरक्षा से जुड़ी है। DGCA के मुताबिक, यह लापरवाही ना केवल विमान चालक दल के कार्य मानकों पर असर डालती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर चिंता का विषय है।

सूत्रों के अनुसार, DGCA द्वारा हाल ही में की गई एक विशेष समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई फ्लाइट ऑपरेशन्स में क्रू शेड्यूलिंग निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थी, जिससे क्रू मेंबर के रेस्ट टाइम, वर्किंग ऑवर्स और फ्लाइट सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।

DGCA ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि इन तीनों अधिकारियों को तत्काल क्रू शेड्यूलिंग से हटाया जाए और विभाग में सुधारात्मक कदम उठाते हुए आवश्यक जवाबदेही तय की जाए। एविएशन सेक्टर में यह एक अहम उदाहरण माना जा रहा है, जो बताता है कि DGCA विमानन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Also Read: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ाई राशि,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.