ईडी अफसरों ने कई अहम जांचों से किया खेल, शेरपुरिया की जांच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

शेरपुरिया के सम्पर्क में आये डिप्टी डायरेक्टर जैसे दागियों की एजेंसी में लंबी फेहरिस्त है। इतना ही नहीं उतर प्रदेश में ईडी के अफसर एक बार फिर बेनकाब हुए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उतर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अफसर एक बार फिर बेनकाब हुए हैं। हाल ही में संजय शेरपुरिया की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है कि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के सम्पर्क में शेरपुरिया था। लेकिन ईडी के अफसरों के दामन पर ये पहला दाग नहीं है। पूर्व में भी कई ईडी अफसर जांचों को मटियामेट करने के आरोपों से घिरे हैं।

संजय शेरपुरिया के मामले में ईडी के जिस डिप्टी डायरेक्टर का नाम आ रहा है। उसने वर्षों तक तैनात रहकर कई संगीन जांचों को खुर्द बुर्द किया है। जिसकी कई शिकायतें ईडी के पूर्व जेडी के पास भी आयी थी। इससे पहले ईडी के एक अफसर ने एनआरएचएम घोटाले से जुडी जांचों में खेल किया था। तत्कालीन असिस्टेंट डायरेक्टर एनबी सिंह को खुद सीबीआई ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। तत्कालीन जेडी ने सिंह के पास गयी एनआरएचएम की जांचों को पुन: करवाने की बात भी कही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी तरह अरबों के घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री की मदद करने का आरोप भी एक ईडी अफसर के ऊपर हाल में लगा है। जिसकी शिकायत ईडी मुख्यालय और सीबीसी से हुई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस अफसर ने करोड़ों की सम्पत्तियां भी बनाई हैं।

एनआरएचएम घोटाले की जांच में खेल कर गए ईडी अफसर

ईडी में अफसरों ने कई महत्वपूर्ण जांचों से लम्बे-लम्बे खेल किये हैं। इसमें रिवर फ्रंट घोटाला भी है। छापेमारी के दौरान ईडी अफसरों को एक डायरी मिली थी। जिसमें कई राज दफन थे। लेकिन शीर्ष स्तर से निर्देश मिलने के बाद ईडी अफसरों ने डायरी में दिए लोगों से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा। इसी तरह ईडी अफसरों ने एनआरएचएम घोटाले की जांच में खेल किया है। जब आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के बेनामी साम्राज्य पर शिकंजा कसा, तब एजेंसी को मनीलांड्रिंग की जांच आगे बढ़ानी पड़ी।

कई भ्रष्टाचारों को ठंडे बस्ते में रखी है ईडी

इसी तरह पूर्व में ईडी की अभिसूचना इकाई में आये मामलों के साथ खूब खिलवाड़ किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कई गंभीर शिकायतों पर ईडी ने जांच ही नहीं शुरू की। इसमें गैलेन्ट मामले में फंसे यूपी के तीन कद्दावर आईएएस अफसरों की शिकायत भी है। एनआरएचएम घोटाले में शामिल यूपी के दो बड़े आईएएस अफसरों की सम्पत्तियों को भी ईडी ने आज तक छूना मुनासिब नहीं समझा। पूर्व आईएएस नेतराम के खिलाफ शुरू जांच भी ठन्डे बस्ते में है।

मायावती के करीबी इस पूर्व आईएएस की ढाई सौ करोड़ की सम्पत्तियां आयकर ने जब्त की थी। तकरीबन हजार करोड़ का साम्राज्य इस पूर्व आईएएस का सामने आया था।

Also Read: गड़बड़झाला : अरबों के पीएफ घोटाले की जांच पर पर्दा डालने की मंशा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.