कानपुर: कटे-फटे नोट बदलने वाला निकला करोड़ों का मालिक, ईडी की रेड में बड़ा खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: कानपुर में एक रेजगारी व्यापारी (कटे-फटे नोट बदलने वाला) के घर व फर्मों पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में व्यापारी के घर से तकरीबन 2 करोड़ की नकदी और भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं। सूत्रों की माने तो ये ये बड़ी कर चोरी का मामला लग रहा है।

आयकर अधिकारियों ने नौघड़ा स्थित रेजगारी व्यापारी संजय गुप्ता के यहां छापा मारा। आयकर विभाग की कई टीमें व्यापारी के घर व फर्मों की जांच पिछले कई घंटों से कर रही हैं।

आयकर अफसरों के मुताबिक अभी तक व्यापारी के घर से करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी और सोना मिलने की सूचना है। नोटों की गड्डियां देखकर आयकर अफसरों ने बुधवार सुबह नोट गिनने वाली मशीनें मंगा ली हैं। कार्रवाई के दौरान टीम नोट गिनने में जुटी है। व्यापारी की कई फर्में शहर के नया गंज में भी स्थित हैं। जहां आयकर अफसर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आयकर विभाग के नौ वाहनों से अफसर यहां जांच के लिए पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक संजय गुप्ता नाम का शख्स पिछले कई सालों से कटे-फटे व पुराने नोटों को बदलने का काम कर रहे हैं। पुराने व कटे-फटे नोटों के एवज में वह कुछ राशि कमीशन के तौर पर लेता हैं। आयकर अफसरों को यह जानकारी मिली थी कि संजय गुप्ता की फर्मों में इस काम को करने के दौरान कर की जमकर कर चोरी हो रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Also Read :- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी करने का शानदार मौका, इन पदों पर जल्द करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.