महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Elections) चुनाव में वोटों की संख्या और मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए गए सवाल का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को कांग्रेस को दिए जवाब में कहा कि मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट को मतदान प्रतिशत और कुल वोटरों की संख्या की जानकारी लगातार दी जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी अगर कुछ और शिकायतें और जानकारी हैं तो चुनाव आयोग उनको विस्तार से सुनने का तैयार है.

चुनाव आयोग ने अपने लेटर में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम 5 बजे बैठक के लिए बुलाया है. बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. दोनों दलों के कुछ नेताओं ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया था.

election commission of india

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने शाम 5 बजे के बाद के वोटिंग प्रतिशत और रात 11:30 बजे तक वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि को लेकर सवाल उठाते हुए शिकायत दी थी. इस मामले में आयोग ने अपने शुरुआती जवाब में साफ कहा है की वोटिंग प्रतिशत की जो तय प्रक्रिया है, उसी का पालन मतदान के दौरान किया गया था. जैसे-जैसे आंकड़े आते हैं वैसे-वैसे उन्हें पूर्व के आंकड़ों में जोड़ा जाता है.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल रोल को लेकर उठाए गए सवाल पर भी साफ कहा है कि यह प्रक्रिया हर एक पार्टी के संज्ञान में लेकर अपनाई जाती है और हर एक पार्टी इसकी जांच परख भी करती है. आयोग ने अपने जवाब में वोटिंग प्रतिशत में अंतर को लेकर भी साफ किया है कि इस संबंध में पहले भी कई बार आयोग स्थिति स्पष्ट कर चुका है.

इसके आगे अपने जवाब में चुनाव आयोग ने कहा है इन सबके बाद भी अगर कुछ और शिकायतें और जानकारी हैं तो चुनाव आयोग उनको विस्तार से सुनने का तैयार है. 3 दिसंबर शाम 5 बजे कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग में आ सकता है और बैठक में अपनी बात रख सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.