Moradabad: मजदूर की पत्नी को मिला 1.04 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, परिवार के उड़े होश

Sandesh Wahak Digital Desk: एक साधारण गृहिणी और ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की पत्नी को जब 1.04 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिला, तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली पिंकी रानी को यह नोटिस भेजा गया। महिला का कहना है कि वह कभी इतनी बड़ी रकम की कल्पना भी नहीं कर सकती, फिर भी उसके नाम पर इतना बड़ा टैक्स बकाया कैसे बन गया?
क्या है पूरा मामला?
पिंकी रानी, मूल रूप से बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमाबाद की रहने वाली हैं और फिलहाल ठाकुरद्वारा के सूरजननगर में अपने ससुराल में रहती हैं। उनके पति संजीव कुमार एक ईंट भट्ठे पर मज़दूरी करते हैं। पिंकी के मुताबिक उनके नाम पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की नहटौर शाखा में दो छोटे खाते हैं, जिनमें केवल ज़रूरत के मुताबिक मामूली लेन-देन होता है। लेकिन हाल ही में आयकर विभाग ने उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 की समीक्षा के बाद अनुच्छेद 148 के तहत 1.04 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेज दिया। यह नोटिस सूरजननगर स्थित उनके ससुराल के पते पर आया है।
समाधान दिवस पर सुनाई आपबीती
पिंकी रानी ने यह मुद्दा 29 जून को समाधान दिवस में उठाया और एसडीएम प्रीति सिंह को प्रार्थनापत्र सौंपा। महिला का साफ कहना है कि किसी ने उनके पैन कार्ड और बैंक खातों का दुरुपयोग कर उनके नाम पर फर्जी ट्रांजेक्शन किए हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद 16 जून को मुरादाबाद स्थित आयकर विभाग कार्यालय भी गई थीं और वहां अपने दोनों बैंक खातों का विवरण सौंपा, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
एसडीएम के निर्देश पर ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों का भी कहना है कि यह साइबर फ्रॉड का मामला हो सकता है, जिसमें महिला के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर बड़ी रकम भेजी गई हो।
इनकम टैक्स विभाग ने क्या कहा?
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां गरीब या अनजान लोगों के पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स का उपयोग कर शातिर ठग बड़ी रकम की हेरफेर करते हैं। बाद में जब टैक्स नोटिस आता है, तो असली व्यक्ति परेशान होता है।
Also Read: Siddharthnagar News: ‘नई किरण’ ने दो टूटते परिवारों को बचाया, महिला थाना की पहल सफल