IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गुजरात को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

Glenn Phillips Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टेबल टॉपर बनी हुई है. अब GT अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मैच आज (शनिवार) लखनऊ में खेला जाएगा.

Glenn Phillips

हालांकि, इससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, गुजरात शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिप्स चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

हालांकि, गुजरात ने फिलिप्स की जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है.

फिलिप्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने का अभी तक असली कारण पता नहीं चल पाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी हुई है. वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.

लेकिन गुजरात टाइटंस ने इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अहम बात यह है कि फिलिप्स को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

फिलिप्स का आईपीएल करियर

Glenn Phillips

ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में अभी तक सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले थे. वहीं, इसके बाद 2023 में दोबारा खेलने का मौका मिला. फिलिप्स ने 2023 में 5 मैच खेले थे.

गुजरात का इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन

Glenn Phillips

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने इस सीजन में अभी तक पांच मैच खेले हैं. और इस दौरान चार में जीत दर्ज की है.

वहीं, एक मैच में हार का सामना किया है. गुजरात के पास 8 पॉइंट्स हैं. गुजरात को पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था. लेकिन इसके बाद उसने मुंबई, आरसीबी, हैदराबाद और राजस्थान को हराया.

Also Read: विराट कोहली ने ठुकराया 300 करोड़ का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.