ICC Women’s World Cup 2025: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ट्रॉफी से महज दो कदम दूर

ChatGPT said:

Sandesh Wahak Digital Desk: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस (DLS) पद्धति से 53 रन से मात दी और अंतिम चार में प्रवेश किया।

इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

सेमीफाइनल की चार टीमें अब तय हो चुकी हैं — ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा।

जबकि दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को होगा।

ICC Women’s World Cup 2025

मंधाना और प्रतिका की तूफानी जोड़ी से भारत की वापसी

पिछले तीन मुकाबलों में हार झेलने के बाद भारत के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 76 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 49 ओवर में 340/3 तक पहुंचाया।

बारिश बनी रोमांच का कारण

बारिश की वजह से मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी शुरू होते ही फिर से बारिश आई और ओवर घटाकर 44 कर दिए गए।

न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 271 रन पर सिमट गई। रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, प्रतिका रावल और श्री चरणी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इतिहास रचने से दो कदम दूर भारत

भारत की यह जीत टीम के मनोबल को नई ऊर्जा दे रही है। अब हरमनप्रीत की टीम सिर्फ दो जीत दूर है पहला महिला विश्व कप खिताब जीतने से।

सेमीफाइनल से पहले भारत अपना आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जो खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूती देगा।

Also Read: Asia Cup 2025: भारत को ट्रॉफी देने के लिए मोहसिन नकवी कराएंगे सेरेमनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.