पवन सिंह ने स्वीकार नहीं किया तो इंडिया गठबंधन का प्रचार करेंगी ज्योति- सपा नेता का बड़ा दावा
Sandesh Wahak Digital Desk: भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब राजनीति भी खुलकर उतर आई है। समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने पवन सिंह पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें बलिया की बेटी ज्योति सिंह को स्वीकार करना ही होगा, अन्यथा वह INDIA गठबंधन के लिए प्रचार करेंगी।
पवन को करना ही होगा स्वीकार
मीडिया से बातचीत में सपा नेता ने कहा, पवन सिंह ने आरा में पहले तलाक दाखिल किया और जब जनता का दबाव पड़ा तो बैकफुट पर आकर ज्योति को स्वीकार किया। अब उन्हें सार्वजनिक रूप से मीडिया में आकर अपनी पत्नी को अपनाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह ने हिंदू रीति-रिवाज से बलिया के शंकर होटल में शादी की थी और ज्योति की मांग में सिंदूर भी भरा था। ऐसे में पत्नी को छोड़ना उनके संस्कारों और जिम्मेदारी के खिलाफ है।

राजनीति में भी पड़ेगा असर
सपा नेता का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब सोशल मीडिया पर पवन सिंह की काफी आलोचना हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि, जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल सकता, वह जनता को कैसे संभालेगा? कई जगहों पर पवन सिंह के पोस्टर भी जलाए जा चुके हैं।
समर्थन में उतरे खेसारी
वहीं इस विवाद में अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि, मेरी भी बेटी है, अगर उसके साथ ऐसा कुछ होता तो मुझे भी दुख होता। पवन सिंह को चाहिए कि वह अपना घर संभालें और मामले को आपसी बातचीत से सुलझाएं।
Also Read: CJI पर जूता फेंकने की कोशिश पर भड़के ‘अखिलेश’, कहा- जूता भी अपमानित महसूस करता है

