इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की चिंता में डूबे भारतीय फैंस, पानी की बोतलों से भरा बॉक्स भेजने का किया दावा!

Sandesh Wahak Digital Desk: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जिसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। भारत के इस फैसले का असर पाकिस्तान पर पड़ना तय है, खासकर पानी की आपूर्ति को लेकर। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिला।
हानिया आमिर की भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनकी भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है, अनजाने ही इस चर्चा का केंद्र बन गईं। भारत में उनके चाहने वाले कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में हानिया के इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी। किसी ने पूछा कि “पानी मिला?”, तो किसी ने लिखा, “हनिया को बोतल पहुंचा दी गई है!” सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा पानी की बोतलों से भरा बॉक्स पैक कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—“हनिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पाकिस्तान से भारत की ओर से।”
हालांकि यह वीडियो मीम के उद्देश्य से बनाया गया बताया जा रहा है, लेकिन इस पर भी यूजर्स की राय बंटी हुई है। कुछ ने इसे हल्के-फुल्के हास्य के रूप में लिया, जबकि अन्य ने इसे संवेदनहीन करार दिया।
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर व्यक्त की निराशा
वहीं, हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त करते हुए इंसानियत का संदेश दिया था। उन्होंने कहा, “दर्द केवल सीमाओं तक सीमित नहीं होता, हम सभी इंसान पहले हैं।”
बता दे, इस बीच चर्चा है कि हानिया आमिर का बॉलीवुड डेब्यू अब खतरे में पड़ गया है। ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी भूमिका पर संशय बरकरार है, हालांकि निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Also Read: एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर लाखों की चोरी, नौकरानी गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद