एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर लाखों की चोरी, नौकरानी गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’, ‘मुसाफिर’ और ‘पिंकी मोगे वाली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नेहा मलिक के घर हाल ही में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना में करीब 34.49 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी हाउस हेल्प को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सभी गहनों को भी बरामद कर लिया गया है।

हाउस हेल्प के खिलाफ FIR दर्ज

चोरी की यह वारदात मुंबई के ओशिवारा इलाके की है। नेहा मलिक की मां मंजू मलिक ने अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह गुरुद्वारे माथा टेकने गई थीं, तब उन्होंने घर को घरेलू सहायिका शहनाज मुस्तफा शेख के भरोसे छोड़ा था। अगले दिन जब शहनाज काम पर नहीं आई और उसके फोन भी बंद मिले, तो मंजू को शक हुआ और उन्होंने अलमारी की जांच की। जांच में सामने आया कि बेडरूम में लकड़ी के दराज में रखे गए सारे कीमती गहने और कुछ नकदी गायब हैं।

मंजू मलिक ने बताया पूरा मामला

मंजू मलिक ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने कई बार नौकरानी की मौजूदगी में ही उसी दराज में गहने रखे थे, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई कि चोरी उसी ने की है। FIR दर्ज होते ही अंबोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी शहनाज को अंधेरी के जेबी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी के सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं।

बता दे, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह वारदात अकेले की या किसी की मदद से।

Also Read: मशहूर रैपर वेदान और मलयालम फिल्म डायरेक्टर्स गांजे के साथ गिरफ्तार, केस दर्ज की तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.