Kanpur News: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, होटल के खाने पर उठे सवाल, एक्शन में BCCI
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, खिलाड़ियों को तेज पेट दर्द और संक्रमण की शिकायत हुई, जिसके चलते एक खिलाड़ी — तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
इस घटना के बाद खाद्य विभाग ने होटल से खाने के सैंपल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंडिया ए के खिलाफ तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज़ खेल रही है, और कानपुर के लैंडमार्क होटल में ठहरी हुई है।
बीमार खिलाड़ियों के इलाज के बाद अब सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

BCCI और होटल मैनेजमेंट ने दी सफाई
इस मसले पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा:
“लैंडमार्क होटल कानपुर का सबसे बेहतरीन होटल है। अगर खाने में कोई समस्या होती तो सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते, जबकि ऐसा नहीं हुआ।
सभी को एक ही खाना दिया गया है। संभावना है कि 2-4 खिलाड़ी किसी और माध्यम से संक्रमित हुए हों।”
वहीं, होटल प्रबंधन ने भी भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और कहा है कि मौसम में बदलाव या अन्य कारणों से खिलाड़ी अस्वस्थ हुए हो सकते हैं।
खाद्य विभाग ने लिए सैंपल, जांच जारी
हालात को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल से परोसे गए भोजन के सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट जल्द सामने आने की उम्मीद है।
जांच का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि क्या बीमारी वाकई भोजन से जुड़ी हुई थी या अन्य कारणों से हुई।
5 अक्टूबर को सीरीज का निर्णायक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी खेले गए थे, जिसमें भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।
सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Also Read: ‘हिटमैन’ का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त! हरजस सिंह ने 35 छक्कों की मदद से ठोके 314 रन, रचा इतिहास

