Kanpur News: अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत: जरीबचौकी पुल से जुड़ेगी 1500 करोड़ की एलिवेटेड रोड

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। रामादेवी से गोल चौराहे तक बनने वाली एलिवेटेड रोड अब जरीबचौकी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से भी जुड़ जाएगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक योजना में शामिल इस परियोजना की लागत करीब 1500 करोड़ रुपये है।

यह एलिवेटेड रोड 10.2 किलोमीटर लंबी और 22 मीटर चौड़ी होगी। शहर की यह दूसरी एलिवेटेड रोड होगी और खास बात यह है कि इसमें चार अलग-अलग दिशाओं में रैंप बनाए जाएंगे, जिससे कालपी रोड, घंटाघर रोड और जीटी रोड पर गोल चौराहे व रामादेवी की ओर आवागमन बेहद आसान हो जाएगा।

पुल निर्माण की तैयारी शुरू

सेतु निगम ने जरीबचौकी रेलवे क्रॉसिंग पर 320 करोड़ की लागत से चार लेन का पुल बनाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। ठेकेदार कंपनी का चयन हो चुका है और मुख्यालय से अनुमति मिलते ही कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा।

फिलहाल सीवर लाइन, पाइपलाइन और केबल शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

हैदराबाद की कंसल्टेंट कंपनी हेक्सा द्वारा तैयार की गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) चार महीने पहले मंत्रालय को भेजी गई थी। मंत्रालय ने इसमें कई संशोधन कराने के बाद अब स्वीकृति के संकेत दिए हैं। इसमें जरीबचौकी आरओबी से कनेक्टिविटी के साथ श्यामनगर मोड़, टाटमिल चौराहा और अफीमकोठी पर भी रैंप बनाने का प्रावधान किया गया है।

क्या बोले अधिकारी

सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन ने बताया कि ठेकेदार कंपनी का चयन हो गया है और सीवर-पाइपलाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

वहीं, एनएच पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार का कहना है कि एलिवेटेड रोड की डीपीआर लगभग फाइनल हो चुकी है और अड़चनें दूर होते ही वित्तीय स्वीकृति भी मिल जाएगी।

Also Read: Kanpur News: घाटमपुर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.