लखीमपुर खीरी: मैगलगंज चौराहे पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 20 यात्री झुलसे
Sandesh Wahak Digital Desk: बुधवार तड़के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में बड़ा हादसा टल गया। मुख्य चौराहे पर खड़ी एक डग्गामार स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, जिससे बस के भीतर और आसपास अफरातफरी मच गई। बस में लगभग 100 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
यह बस दिल्ली से सीतापुर जा रही थी और मैगलगंज चौराहे पर यात्रियों को उतारने और जलपान के लिए रुकी थी। इसी दौरान बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस से यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। जान बचाने के लिए कई यात्री खिड़कियों से कूदने को मजबूर हुए।
इस घटना में करीब 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की देरी पर नाराजगी
घटना की सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाल रविंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, आग की सूचना के लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकी, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
बस में आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से तीन की मौत

