Lucknow News: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, लूट का आरोपी संजू डोकरे गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने जनपद कौशाम्बी के बहुचर्चित लूट मामले में वांछित अपराधी संजू डोकरे को महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट, मुम्बई से गिरफ्तार किया। संजू डोकरे पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित था और वह रवि पुजारी गैंग का सक्रिय सदस्य था।

गिरफ्तारी की जानकारी

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि संजू डोकरे महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इसके बाद, एसटीएफ की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 16 मई 2025 को नर्सिंग लेन, लाइफलाइन हॉस्पिटल के पास से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया को शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में निरीक्षक जय प्रकाश राय और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

संजू डोकरे का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में दर्ज कई संगीन मामलों में आरोपी है, जिसमें लूट, डकैती, मारपीट और रंगदारी मांगने जैसी घटनाएं शामिल हैं। वर्ष 2022 में संजू डोकरे ने अपने साथी रोशन यादव, कीर्ति सिंह सोलंकी, बिपुल पटेल और अन्य के साथ मिलकर कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र में एक व्यापारी से 30 लाख रुपये की लूट की थी। इस घटना के बाद संजू डोकरे फरार हो गया था और विभिन्न स्थानों पर छिपकर रह रहा था।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया

गिरफ्तारी के बाद, संजू डोकरे ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मूल रूप से मलाड ईस्ट, मुम्बई का रहने वाला है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया और अब आगे की विधिक कार्यवाही थाना कोखराज, कौशाम्बी में की जाएगी।

संजू डोकरे के खिलाफ पंजीकृत मामले

  • मु0अ0सं0 529/1999, 326/34 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 343/2005, 385/452/326/506(2) / 34 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 129/2006, 387/34 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 224/2008, आर्म्स एक्ट, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 102/2011, 324/323/506(2)/ 34 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 295/2011, 342/452/392/379/34 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 130/2014, आर्म्स एक्ट, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 439/395/397/120B भादवि, थाना कल्याण (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 100/2019, 394/324/448/141/143/144/391/147/149 भादवि, थाना डिडौसी, मलाड (मुम्बई)
  • मु0अ0सं0 470/2022, 324/323/504/506/34 भादवि, थाना मलाड ईस्ट, मुम्बई

एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना

एसटीएफ की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में सराहना हो रही है। एसटीएफ की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत और दक्षता के साथ न सिर्फ वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसे न्यायिक प्रक्रिया में लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ की यह कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि राज्य में अपराधों पर लगाम लगाई जा सके और अपराधियों को उनके किए गए अपराधों के लिए सजा दिलाई जा सके।

Also Read: ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर चिदंबरम के बयान पर भाजपा ने कहा- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.