Lucknow: अपहरण कर 2 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, पीड़ित सकुशल बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन-उत्तरी, थाना बक्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में एक अपहरण कांड का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण
12 मई 2025 को शाम करीब 6 बजे, अपहृत इरफान (उम्र 35 वर्ष) को दो अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया और 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित के भाई इमरान ने 15 मई 2025 को थाना बीकेटी में तहरीर दी, जिस पर मु०अ०सं० 188/2025, धारा 140(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने इमरान से व्हाट्सएप कॉल और फोन कॉल के जरिए फिरौती की मांग की और पैसे अचरामऊ अंडरपास के पास लाने को कहा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित की और योजनाबद्ध तरीके से 14/15 मई की रात 3 बजे अचरामऊ तिराहा, किसान पथ सर्विस लेन से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- उत्कर्ष सिंह (24 वर्ष)
पुत्र: संतोष कुमार सिंह
निवासी: सरायगनी, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
व्यवसाय: लैब टेक्नीशियन
- मो. मुफीद (26 वर्ष)
पुत्र: मो. मुजीब
निवासी: रजौली, थाना गुडम्बा, लखनऊ
व्यवसाय: एसी मैकेनिक
- रामचन्द्र उर्फ अब्दुल्ला (27 वर्ष)
पुत्र: शिवनाथ
निवासी: बसंतनगर, थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी
व्यवसाय: मजदूरी
बरामदगी
- ₹500 की 4 गड्डियाँ (कुल ₹2 लाख)
- 1 मोबाइल फोन
- अपहृत व्यक्ति इरफान को सकुशल बरामद किया गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से इस गंभीर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की तत्परता और योजनाबद्ध कार्रवाई से एक बड़ा अपराध टल गया और एक निर्दोष व्यक्ति की जान बच सकी। तीनों आरोपियों को धारा 140(2)/308(5)/317(2) बीएनएस के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
Also Read: Bareilly News: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, बाइक सीज