Lucknow: विक्रमपुर में शांति भंग करने पर युवक गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। घटना आज (15 मई 2025) को हुई, जब उपनिरीक्षक धीरेन्द्र राय अपने हमराही पुलिस बल के साथ ग्राम विक्रमपुर में मौजूद थे।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गांव में दो व्यक्तियों के बीच मारपीट हो रही है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि कमलेश पुत्र ईश्वरी (उम्र लगभग 29 वर्ष), निवासी ग्राम विक्रमपुर, कुलदीप लोधी नामक व्यक्ति से पूर्व में लिखाए गए मुकदमे को लेकर विवाद कर रहा था और आमदा फौजदारी की स्थिति में था।
पुलिस द्वारा कमलेश को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना और उत्तेजित होकर और अधिक आक्रामक हो गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
अभियुक्त द्वारा जानबूझकर सार्वजनिक शांति भंग करने और आमदा फौजदारी की स्थिति उत्पन्न की गई, जिससे क्षेत्र में अशांति फैल सकती थी। थाना इटौंजा पुलिस द्वारा समय रहते की गई त्वरित कार्रवाई से संभावित गंभीर स्थिति को रोका जा सका।
Also Read: Lucknow: अपहरण कर 2 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, पीड़ित सकुशल बरामद