गाजा युद्धविराम पर बड़ा मोड़, बंधकों की अदला-बदली पर इजरायल-हमास की मिस्र में बैठक आज

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद अब बंधक बनाए गए लोगों की घर वापसी की उम्मीद जग गई है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की सोमवार को होने वाली बैठक की मेजबानी मिस्र करेगा। इस बैठक में सभी इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा होगी।

नेतन्याहू को कुछ ही दिनों में रिहाई की उम्मीद

मिस्र के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि यह बैठक दो वर्षों से जारी संघर्ष और फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को खत्म करने में सहायक होगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को आशा व्यक्त की कि गाजा में बंद सभी इजरायली बंधकों को कुछ ही दिनों में रिहा किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के कगार पर हैं। मुझे उम्मीद है कि आगामी सुक्कोट अवकाश (यहूदी अवकाश, जो सोमवार शाम से शुरू हो रहा है) के दौरान हम गाजा पट्टी में अपनी सैन्य उपस्थिति बनाए रखते हुए सभी जीवित और मृत बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कर पाएंगे।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल वार्ता को कुछ ही दिनों तक सीमित रखना चाहता है। अमेरिकी प्रस्ताव के दूसरे चरण में हमास को हथियार छोड़ने होंगे और गाजा पट्टी का विसैन्यीकरण किया जाएगा।

हालांकि, इजरायल में इस समझौते को लेकर गठबंधन सरकार के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इजरायल के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोट्रिच ने नेतन्याहू के फैसले को गंभीर भूल बताया है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने चेतावनी दी है कि अगर सभी बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास का अस्तित्व बना रहता है, तो उनका गुट सरकार का हिस्सा नहीं रहेगा। इजराइली मीडिया के अनुसार, नेतन्याहू ने दोनों मंत्रियों को मनाने के लिए एक तत्काल बैठक भी बुलाई है।

हमास की सैद्धांतिक सहमति के बाद कम हुए हमले

पिछले शुक्रवार को हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया था, जिसमें बंधकों की रिहाई, गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय निगरानी शामिल है।

हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की घोषणा के जवाब में, और अमेरिका के अनुरोध पर, इजरायली बलों ने शनिवार को गाजा में अपने हमले कम कर दिए हैं। हालांकि, फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह भी गाजा शहर के विभिन्न इलाकों में हवाई हमले हुए, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए। 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में 67,074 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Also Read: अमित शाह ने रानी दुर्गावती को किया नमन, कहा- युवाओं को उनकी जीवन गाथा पढ़कर राष्ट्रहित का संकल्प लेना चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.