CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया देखते ही गोली मारने के आदेश, जानें क्या है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: असम के धुबरी जिले में हनुमान मंदिर के पास गोमांस फेंकने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस संवेदनशील मसले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को दिखते ही गोली मारो जैसे कड़े निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आपराधिक कृत्य नहीं, बल्कि हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की गहरी साजिश है।
सीएम ने कहा, इस बार बकरीद से पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर धुबरी के हनुमान मंदिर में गोमांस फेंका। ये घृणित और निंदनीय हरकत है। एक विशेष वर्ग हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है और इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मुख्यमंत्री सरमा ने यहां तक कह दिया कि अगर हालात बिगड़े तो वे खुद बकरीद की रात हनुमान मंदिर में पहरा देंगे। उन्होंने बताया कि एक नया गोमांस माफिया ईद से पहले सक्रिय हुआ है, जिसने हजारों पशु खरीदे हैं। जांच जारी है और जो भी दोषी हैं, वे सलाखों के पीछे होंगे।
सख्त कार्रवाई और जीरो टॉलरेंस की नीति
धुबरी दौरे के बाद सीएम ने अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम ऐसे तत्वों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे। किसी को भी धार्मिक भावनाएं आहत करने की छूट नहीं दी जाएगी। सीएम सरमा ने दावा किया कि असम और पड़ोसी देशों में हाल के राजनीतिक बदलावों के बाद एक खास समूह काफी सक्रिय हो गया है। यह समूह ऑनलाइन और ज़मीन पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि सरकार इसे पूरी सख्ती से कुचलेगी। गौरतलब है कि 8 जून 2025 को इस घटना के विरोध में धुबरी शहर में प्रदर्शन हुए, जो धीरे-धीरे तनाव में बदल गए। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।
Also Read: पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात, साझा की भावुक यादें