फ्रांस जाते समय पाकिस्तान में घुसा पीएम मोदी का विमान, 46 मिनट तक इस्लामाबाद में मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान “इंडिया 1” जब फ्रांस के लिए उड़ान भर रहा था, तो वह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी का विमान करीब 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में रहा, जिससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया। पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज ने नागरिक उड्डयन सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।

रात 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ विमान

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का विमान रात 11 बजे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और करीब 46 मिनट तक वहां से गुजरता रहा। इस दौरान विमान ने पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट जैसे इलाकों से होकर उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय विमान को यह मार्ग लेने की अनुमति दी गई थी।

इस्लामाबाद में बढ़ी हलचल

पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की खबर मिलते ही इस्लामाबाद में हलचल तेज हो गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने तुरंत स्थिति की निगरानी शुरू कर दी और वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया। हालांकि, विमान को पहले से ही अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग के तहत मंजूरी मिली हुई थी, इसलिए किसी तरह की असामान्यता नहीं पाई गई।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया हो। पिछले साल अगस्त में पोलैंड से दिल्ली लौटते समय भी मोदी का विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरा था।

पाकिस्तान ने 2019 में खोला एयरस्पेस

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 2019 में सभी अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंध हटा लिया था। इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते हवाई मार्गों पर कई पाबंदियां थीं।

भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत यह उड़ान पूरी तरह वैध थी।

Also Read: PM Modi’s Announcement: फ्रांस और अमेरिका यात्रा से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.