रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हवाई हमला, तीन बच्चों समेत 13 की मौत

कीव: रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए युद्ध के बाद से अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया। गत रात भर चले इस बड़े पैमाने के हमले में रूसी सेना ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसमें तीन बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

कहां-कहां हुए हमले

रूस के इस बड़े हमले में कीव, खार्किव, मायकोलाइव, टेरनोपिल और खमेलनित्सकी जैसे प्रमुख शहर निशाने पर रहे। दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव शहर में एक रूसी ड्रोन हमले में 77 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। हमले में एक आवासीय अपार्टमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें विस्फोट से इमारत में बड़ा छेद हो गया और मलबा हर तरफ बिखरा पड़ा था।

यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उसने रूस के 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया। हालांकि, बची हुई मिसाइलों और ड्रोन ने यूक्रेन के कई शहरों में आवासीय इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “अमेरिका की चुप्पी और दुनिया के अन्य देशों की निष्क्रियता पुतिन को और अधिक हमले करने के लिए प्रोत्साहित करती है।” उन्होंने रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की मांग करते हुए कहा कि ऐसे हर हमले के बाद नए प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। यूक्रेनी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने भी चेतावनी देते हुए कहा, “जब तक रूस के पास हथियार बनाने की क्षमता है, वह युद्ध जारी रखेगा। पश्चिम को दबाव बढ़ाना होगा, नहीं तो यह हिंसा थमने वाली नहीं।”

Also Read: नौका में भीषण विस्फोट, एक की मौत, दो घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.