शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को बॉम्बे HC का बड़ा झटका, विदेश जाने के लिए कोर्ट में जमा करने होंगे 60 करोड़ रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहाँ कोर्ट ने इस दंपति को एक बड़ी शर्त के साथ झटका दिया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे लॉस एंजिल्स या किसी अन्य विदेशी देश की यात्रा करना चाहते हैं, तो पहले उन्हें कोर्ट में 60 करोड़ रुपये जमा करने होंगे।

अदालत का यह आदेश दंपति द्वारा दायर की गई उस याचिका के बाद आया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर से जुड़े लुकआउट सर्कुलर (LOC) को रद्द करने की मांग की थी। यह LOC उन्हें अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश छोड़ने से रोकता है।

shilpa shetty raj kundra

कोर्ट की यह शर्त ऐसे समय में आई है जब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस हाई-प्रोफाइल मामले की जाँच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कपल ने व्यावसायिक और निजी यात्रा के लिए लॉस एंजिल्स जाने की अनुमति माँगी थी, लेकिन पीठ ने भारी सुरक्षा जमा राशि के बिना यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर, 2025 को होगी।

Also Read: समीर वानखेड़े मानहानि केस में दिल्ली HC ने रेड चिलीज को भेजा समन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.