सिद्धार्थनगर में 1,58,429 महिलाओं को सौगात, सांसद-विधायक की मौजूदगी में वितरित हुए चेक
Sandesh Wahak Digital Desk: दीपावली और होली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) प्रदान करने की योजना के तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ से प्रदेश के लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित की।
सिद्धार्थनगर जिले के 1,58,429 उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खातों में निःशुल्क सिलेंडर की सब्सिडी की धनराशि भेजी गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण
लखनऊ में लोकभवन सभागार से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिद्धार्थनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने गिनाए योजना के लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से महिलाओं को आंख और फेफड़ों की बीमारियाँ होती थीं, जिससे निजात दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गई।
CM ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के लिए दीपावली और होली के त्योहार को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उज्ज्वला योजना के तहत दो निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। इसके तहत, प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली की बधाई भी दी।

सांसद और विधायकों ने किया संबोधित
डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार दीपावली और होली पर निःशुल्क रसोई गैस देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना (5 लाख तक मुफ्त इलाज) और गांव में पार्क व स्टेडियम के निर्माण जैसी अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दे रही है और महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर उन्हें सशक्त बना रही है।

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षक और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: जाकिर खान
Also Read: लखीमपुर खीरी: दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिंगाही थाने में पीस कमेटी की बैठक

