Siddharthnagar News: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप, सपा ने SP को सौंपा ज्ञापन
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) ने डुमरियागंज क्षेत्र के एक हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) नेता पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने और भड़काऊ संदेश फैलाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सपा के नेताओं ने सोमवार को सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. अभिषेक महाजन को एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने किया। इस दौरान डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून, पूर्व विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, बाँसी विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी विभा शुक्ला सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने का आरोप
सपा नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि डुमरियागंज के भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और हिन्दू युवा वाहिनी के नेता लवकुश ओझा सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ संदेश फैलाकर जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा, “यह लोकतंत्र का हनन है। देश कानून और संविधान से चलता है, न कि नेताओं के उल-जलूल भाषणों से। हिंदू युवा वाहिनी और भाजपा नेता राज्य और देश के अंदर राजतंत्र लागू करना चाहते हैं, जिसे सपा और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सफल नहीं होने देगी।”
विधायक सैयदा खातून, चौधरी अमर सिंह और विभा शुक्ला ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि हाल के दिनों में जिले में लगातार तनाव का वातावरण बनाया जा रहा है, जो सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा है और इससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। सपा ने जिला प्रशासन से ऐसे तत्वों के ख़िलाफ़ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करने और ज़िले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।
रिपोर्ट: जाकिर खान
Also Read: Lucknow News: सीएम योगी ने कहा- सपा ने किया वाल्मीकि और बाबा साहेब का अपमान

