Lucknow News: सीएम योगी ने कहा- सपा ने किया वाल्मीकि और बाबा साहेब का अपमान

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना या आपदा की स्थिति में बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी शुरुआत यूपी के 80,000 होमगार्डों के लिए पहले ही की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में शामिल हुए और प्रदेशवासियों को भगवान वाल्मीकि की जयंती पर बधाई दी।

चरित्र और धर्म के प्रतीक हैं श्रीराम: सीएम योगी

सीएम योगी ने महर्षि वाल्मीकि के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ‘चरित्र से युक्त’ व्यक्ति को आधार बनाकर वाल्मीकि रामायण की रचना की। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने श्रीराम को साक्षात धर्म बताया और उनके चरित्र को हर काल, देश और परिस्थिति में प्रासंगिक आदर्श के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि राम ने भाई-भाई, पिता-पुत्र और राजा-प्रजा के बीच रिश्तों की मर्यादाओं को स्थापित किया।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उद्धरण देते हुए कहा कि जहां दुनिया पहनावे से पहचान बनाती है, वहीं भारत की पहचान चरित्र से बनती है।

विपक्ष पर साधा निशाना: वोटबैंक की राजनीति

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा), पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भगवान राम को गाली देते हैं, वे महर्षि वाल्मीकि का अपमान करते हैं। उन्होंने वोटबैंक की राजनीति के लिए जाति का सहारा लेने वालों की आलोचना की।

सीएम योगी ने याद दिलाया कि सपा सरकार ने सत्ता में आने पर सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी थी और कन्नौज मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम हटा दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नामकरण वापस बदला और सपा के विरोध के बावजूद अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया।

सफाईकर्मियों का सम्मान और शोषण पर रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के समय सफाईकर्मियों का शोषण होता था और उन्हें 4,000 रुपये का मानदेय भी नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा को बंद करने पर जोर दिया और अब हर घर में शौचालय बना है। उन्होंने बताया कि अब वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देते हुए सफाई कर्मचारियों को बेहतर मानदेय दिया जा रहा है और हर गाँव में सामुदायिक शौचालय के लिए स्वच्छता मित्रों को नियमित मानदेय देने की व्यवस्था की गई है।

Also Read: Lucknow News: दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, 49,000 रुपये की नकदी के साथ गला सोना बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.