OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव फंदे से लटका मिला; आत्महत्या या साज़िश?

Sandesh Wahak Digital Desk: गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित एक OYO होटल के कमरे में नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस जहाँ शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, वहीं मृतक के परिवार ने इसे साज़िश बताते हुए मानसिक और आर्थिक दबाव की आशंका जताई है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 05 नवंबर 2025 को पीआरबी को होटल के कमरा नंबर 203 में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर, रजत का शव चादर से बने फंदे पर लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि रजत नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और 2 नवंबर से होटल में अकेले रह रहा था। कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की गई है।

परिवार ने उठाया सवाल, साज़िश की आशंका

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताए जाने के बाद, मृतक के परिवार ने इसे सिरे से नकार दिया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि रजत हर महीने लगभग ₹1.25 लाख कमाता था और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि पिछले कुछ महीनों से रजत पूरी सैलरी घर नहीं भेज रहा था, जिससे पता चलता है कि कोई उसे मानसिक या आर्थिक रूप से दबाव में रखे हुए था। परिवार ने यह भी संदेह जताया है कि इस मामले में किसी महिला या लड़की की भूमिका हो सकती है।

परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद, पुलिस ने होटल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हर पहलू से मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाल कर मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।

Also Read: Lucknow News: माल थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.