Sonbhadra: घूसखोरी के आरोप में राज्य कर विभाग का प्रधान सहायक सस्पेंड, जांच कमेटी गठित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग में घूसखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। सोनभद्र में तैनात प्रधान सहायक (राज्य कर) सुदामा पासवान को कर निर्धारण आदेश पारित करने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अपर आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर सुनील कुमार वर्मा के आदेश पर की गई है।
ऑडियो में रिश्वत की बातचीत का खुलासा
इस मामले में एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें सुदामा पासवान के कथित रूप से घूस मांगने की बातचीत रिकॉर्ड है। ऑडियो सार्वजनिक होते ही संबंधित पक्ष ने इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
अपर आयुक्त ने मामले को गंभीर कदाचार मानते हुए प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया और साथ ही दो सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की है। यह कमेटी अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी।
इस कार्रवाई से साफ संकेत मिला है कि उत्तर प्रदेश सरकार और कर विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। ऐसे मामलों में अब त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे सिस्टम में जवाबदेही बनी रहे।
Also Read: UP News: सीएम योगी की भदोही में समीक्षा बैठक, जिले को मिली विकास योजनाओं की सौगात