‘मुझे बनाओ निशाना…’, हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरे हेड कोच गौतम गंभीर, श्रीकांत पर किया कड़ा पलटवार

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम में चुने जाने पर निशाना बनाने वाले पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत पर कड़ा पलटवार किया।

गंभीर ने कहा कि 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना बेहद शर्मनाक है और इससे युवाओं का मनोबल टूटता है।

श्रीकांत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि हर्षित केवल इसलिए टीम में हैं क्योंकि वह गंभीर के ‘जी-हुजूरी’ करते हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

Harshit Rana

गंभीर का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, “यह शर्मनाक है कि कोई यूट्यूब व्यूज के लिए एक युवा खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर मुझे निशाना बनाना है, तो कीजिए, मैं इससे निपट सकता हूं। लेकिन एक युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना गलत है।”

गंभीर ने साफ किया कि हर्षित ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है, किसी व्यक्तिगत प्रभाव के कारण नहीं।

उन्होंने कहा, “उनके पिता चयनकर्ता नहीं हैं। इस तरह के आरोप युवाओं के मनोबल को तोड़ते हैं। उन्हें निशाना मत बनाइए।”

हर्षित राणा का प्रदर्शन

23 साल के हर्षित राणा ने दिल्ली के क्रिकेटर के रूप में गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

चयनकर्ताओं ने उनकी लगातार मेहनत और टीम में योगदान को भरोसा दिखाते हुए टीम में जगह दी।

आने वाली चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। गंभीर ने संकेत दिया कि टीम चयन पूरी तरह योग्यता और प्रदर्शन आधारित होगा, न कि किसी व्यक्तिगत संबंध के आधार पर।

गंभीर की यह प्रतिक्रिया न केवल हर्षित राणा का मनोबल बढ़ाती है, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों को यह संदेश देती है कि योग्यता और मेहनत ही टीम में पहचान दिलाती है।

Also Read: IPL 2026 Update: क्या विराट कोहली का खत्म हुआ RCB से रिश्ता? कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट बनी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.