समंदर किनारे ध्यानमग्न हुए तेज प्रताप यादव, बोले- शांति ही जीवन का आधार है

Tej Pratap Yadav Maldives: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों मालदीव की खूबसूरत वादियों में आत्मचिंतन और ध्यान में लीन हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह समंदर किनारे बने एक हट (कुटिया) के बाहर ध्यान करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पृष्ठभूमि में “ॐ नमः शिवाय” का मंत्र बज रहा है, जो माहौल को और भी आध्यात्मिक बना देता है।

तेज प्रताप ने वीडियो के साथ एक भावनात्मक संदेश भी साझा किया है- शांति जीवन की सबसे जरूरी चीजों में से एक है। जब जीवन में उथल-पुथल होती है, तो हम शांति को तरसते हैं। ध्यान और आत्ममंथन हमें अपने भीतर झांकने का अवसर देते हैं, जिससे हमें सच्ची खुशी का एहसास होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd)

प्राकृतिक सौंदर्य में आत्मा की आवाज

तेज प्रताप ने प्रकृति की ताकत पर भी बात की और लिखा, बहते हुए पानी की आवाज़ में एक अनोखी शक्ति होती है। यह हमें जीवन की स्थिरता की याद दिलाती है और हमारी ऊर्जा को संतुलित दिशा में मोड़ने में मदद करती है। यही प्रकृति हमें सिखाती है कि कैसे अपने भीतर और अपने आसपास की दुनिया से तालमेल बैठाया जाए। यह यात्रा उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली अनुमति के बाद संभव हो पाई है, जिसमें उन्हें 17 से 23 मई तक मालदीव जाने की इजाजत मिली थी। उनकी यह यात्रा न सिर्फ निजी आत्मशांति का माध्यम है, बल्कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सोच और स्थिति को भी दर्शाता है।

Also Read: काबिलियत या जुगाड़: पांच वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे कई आईएएस अफसर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.