War 2 की कहानी बेहद दमदार और भावनात्मक है: अयान मुखर्जी

War 2: फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वार 2 (War 2) को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक जबरदस्त और प्रभावशाली कहानी पर आधारित है, जिसे दर्शकों तक पहुंचाना उनके लिए बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है।

अयान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं और एक नोट में लिखा, “Exciting Times”। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले हमारे फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ और अब फिल्म की रिलीज़ में महज 12 हफ्ते बाकी हैं। मुझे लगा कि यह सही समय है कुछ बातें साझा करने का।

उन्होंने आगे लिखा, हालांकि हमारी फिल्म में बड़े पर्दे के लिए भरपूर एक्शन और विजुअल स्पेक्ट्रम है, लेकिन मैं जिस बात से सबसे ज्यादा प्रेरित हुआ हूं वो है इसकी गहरी और दमदार कहानी। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी, तब मैं हैरान रह गया था, और इसे पर्दे पर उतारना मेरे लिए बहुत रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है।

अयान ने कहा कि फिल्म ‘War 2’ जासूसी आधारित फिल्मों के जॉनर में एक नया और गहराई से भरा अनुभव देने वाली है। उन्होंने लिखा, मुझे इंतजार है उस दिन का, जब दर्शक इस फिल्म की असली यात्रा को देखेंगे, जिसमें सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनाओं और ड्रामा की गहराई भी है। उन्होंने अपनी टीम का आभार व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, अभिनेत्री कियारा आडवाणी और मुख्य कलाकारों- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का विशेष रूप से ज़िक्र किया। अयान ने लिखा, कियारा इस फिल्म में एक चमकती किरण की तरह हैं और आज मेरे जीवन की भी एक प्यारी दोस्त बन चुकी हैं।

Also Read: टॉम क्रूज की ज़िंदगी से मिली सीखों के मुरीद हैं बाबुल सुप्रियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.