टॉम क्रूज की ज़िंदगी से मिली सीखों के मुरीद हैं बाबुल सुप्रियो

मुंबई: मशहूर गायक और राजनेता बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के जीवन से जुड़ी कुछ प्रेरणादायक बातों को सराहा है। बाबुल ने टॉम क्रूज के एक इंटरव्यू का क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें क्रूज़ ‘सपनों को हकीकत में बदलने’ और ‘डर को मात देने’ पर खुलकर बात करते हैं।

इस वीडियो में टॉम क्रूज से पूछा गया कि ऐसे लोग जो बहादुरी से कोई कदम नहीं उठा पाते, उन्हें आप क्या सलाह देंगे? इस पर क्रूज ने बड़ी ही सादगी और आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया- अपने सपने को पहले लिखिए और फिर सोचिए कि उसे पूरा करने के लिए क्या करना होगा। मुझे क्या सीखना है, क्या करना है, उसकी लिस्ट बनाइए। और फिर बस शुरू कर दीजिए। डरना स्वाभाविक है, लेकिन उससे घबराइए मत। डर सिर्फ अज्ञात का होता है- जो आप नहीं जानते। उसे जानने की ओर कदम बढ़ाइए।

टॉम क्रूज ने यह भी समझाया कि कैसे छोटे-छोटे कदम उठाकर बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सोचते रहने से कुछ नहीं होता, काम करना शुरू करिए। जब मैं ट्रेनिंग करता हूं, तो हमेशा कहता हूं- पहले रेंगना सीखो, फिर चलना, फिर दौड़ना, और फिर तेज़ दौड़ो… उसके बाद ही मैं किसी प्लेन से कूदता हूं या पहाड़ से छलांग लगाता हूं।

इस क्लिप को शेयर करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कैप्शन में लिखा- इस ‘पागल दौड़ती-दुनिया’ में टॉम क्रूज़ की ये बातें बेहद प्रासंगिक लगती हैं। उन्होंने मशहूर लेखक मार्क ट्वेन के एक कथन का जिक्र भी किया। मैंने हजारों डरावने सपने देखे, लेकिन उनमें से बहुत कम ही सच हुए। बाबुल ने आगे लिखा कि अक्सर हमें जो सबसे ज़्यादा रोकता है, वह होता है- ‘अज्ञात का डर’। और यही डर हमें अपने सपनों की राह पर आगे बढ़ने से रोकता है।

Also Read: मोबाइल फोन फिंगर्स की समस्या कितना है खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.