Share Market में आज मची खलबली, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के… ये शेयर हुए सबसे ज्यादा बर्बाद!

Sandesh Wahak Digital Desk : आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने लाल निशान में कारोबार समाप्त किया। सेंसेक्स 212 अंक (0.26%) गिरकर 81,583 पर और निफ्टी 93 अंक (0.37%) टूटकर 24,853 पर बंद हुआ। यह गिरावट कल की तेजी के बाद आई है, जब सेंसेक्स 677 अंक और निफ्टी 227 अंक चढ़ा था।
किन शेयरों को लगा सबसे ज्यादा झटका?
-
सनफार्मा (-2.18%) – सबसे ज्यादा धड़ाम!
-
एटरनल (-1.92%) – दूसरे नंबर पर बुरा हाल
-
टाटा मोटर्स (-1.70%) – गाड़ियां चलीं, शेयर नहीं!
-
बजाज फाइनेंस (-1.58%) – लोन देने वालों को खुद लगा घाटा
कौन से शेयर चमके?
-
टेक महिंद्रा (+1.71%) – एकमात्र बड़ा गेनर
-
एशियन पेंट्स (+0.93%) – थोड़ी रंगत लौटी
-
इंफोसिस (+0.92%) – IT सेक्टर में हल्की राहत
क्यों डूबा बाजार?
-
ग्लोबल मार्केट में नरमी – अमेरिकी बाजारों के संकेतों का असर
-
फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली – विदेशी निवेशकों ने किया पैसा निकाला
-
कुछ सेक्टर्स में कमजोरी – ऑटो, बैंकिंग और FMCG शेयरों पर दबाव
क्या करें निवेशक?
-
बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, इसलिए पैनिक सेलिंग से बचें।
-
लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यह छोटी गिरावट खरीदारी का मौका हो सकती है।
-
अगले कुछ दिनों में RBI की नीतियों और वैश्विक रुझानों पर नजर रखें।