Trailer of ‘Crazxy’: फिल्म ‘क्रेजी’ का ट्रेलर जारी, बेटी को बचाने की जंग में फंसे सोहम शाह, जानें रिलीज डेट

Trailer of ‘Crazxy‘: बॉलीवुड अभिनेता सोहम शाह एक बार फिर धमाकेदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले सोहम की नई फिल्म ‘क्रेजी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सोहम शाह एक पिता के रूप में नजर आएंगे, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन ग्रीश कोहली ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है।

सोहम शाह का दमदार अवतार

‘क्रेजी’ के ट्रेलर में सोहम शाह का बेहद इंटेंस और धाकड़ अंदाज देखने को मिला है। वह फिल्म में अभिमन्यु सूद नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। बेटी को बचाने के लिए अभिमन्यु को 5 करोड़ रुपये जुटाने पड़ते हैं, लेकिन हालात ऐसे बन जाते हैं कि वह एक चक्रव्यूह में फंस जाता है।

28 फरवरी को होगी रिलीज

‘क्रेजी’ 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर लॉन्च होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सोहम शाह की फिल्में और स्टारडम

सोहम शाह ने ‘तुम्बाड’, ‘दहाड़’ और ‘महारानी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उनकी दमदार अदाकारी को हमेशा सराहा गया है। ‘क्रेजी’ में भी उनका नया अवतार फैंस को हैरान करने वाला है।

फैंस की प्रतिक्रिया

ट्रेलर के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने सोहम शाह की परफॉर्मेंस को इंटेंस और थ्रिलिंग बताया है। अब देखना होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल करती है।

Also Read: नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के सादगी भरे अंदाज ने जीता दिल, वायरल हुआ ये खास वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.