विमान की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए ट्रंप, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप एयरफोर्स वन के विमान में चढ़ते वक्त अचानक लड़खड़ा जाते हैं। इस नजारे ने जहां कई लोगों को चौंका दिया, वहीं कई यूज़र्स ने इसे लेकर जो बाइडेन की याद दिला दी।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रंप धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ता है और वो लड़खड़ा जाते हैं। उनके चेहरे पर असहजता साफ दिखाई देती है। ट्रंप के साथ उस समय अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी मौजूद थे और दोनों कैंप डेविड के लिए रवाना हो रहे थे।
Trump is the new Biden
President Trump stumbles as he board Airforce One. pic.twitter.com/Epg43LgfLU
— Wolf Brief (@wolfbrief_) June 8, 2025
ट्रंप की यह हल्की सी चूक उनके लिए सोशल मीडिया पर मज़ाक का विषय बन गई। कई लोगों ने उन्हें “बाइडेन 2.0” कहना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि ट्रंप खुद पहले कई बार सार्वजनिक रूप से बाइडेन की गिरने या लड़खड़ाने की घटनाओं का मजाक उड़ाते रहे हैं। अब लोग उन्हीं की बातों को उन्हीं पर दोहराते नजर आ रहे हैं।
यूज़र्स ने ट्रंप को नसीहत देते हुए कहा- अब इलाज तुम भी करवा लो, बुज़ुर्ग नेताओं को आराम करना चाहिए आदि। कुछ ने पुरानी घटनाओं की भी याद दिलाई, जब ट्रंप ने 2023 में बाइडेन के एक कार्यक्रम में गिरने पर टिप्पणी की थी कि आप ऐसा नहीं चाहते हैं… यह प्रेरणादायक नहीं है।
Also Read: अमेरिका की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन, ट्रंप बोले- दंगाइयों को कुचल देंगे