अमेरिका की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन, ट्रंप बोले- दंगाइयों को कुचल देंगे

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिलिस में हालात बेकाबू हो गए हैं। अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए सरकारी अभियान के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पुलिस की गाड़ियां जलाने से लेकर सरकारी इमारतों पर हमले तक होने लगे। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
6-7 जून को अमेरिकी प्रशासन ने लॉस एंजिलिस में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) के दफ्तरों को घेर लिया। होमलैंड सिक्योरिटी के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अपनाते हुए ICE अधिकारियों पर हमला भी किया।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में मैक्सिकन झंडे नजर आए और कुछ लोग सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे। हालात बिगड़ते देख ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स को फौरन तैनात करने का आदेश दिया और कैलिफोर्निया स्टेट मिलिट्री का नियंत्रण भी फेडरल लेवल पर ले लिया।
ट्रंप का सख्त संदेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, नेशनल गार्ड्स बेहतरीन काम कर रहे हैं। ये दंगाई देश को बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन हम इन्हें कुचल देंगे। उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूज़म और लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हालात संभालने में पूरी तरह नाकाम हैं, जैसे जनवरी में लगी आग के वक्त हुआ था।
Also Read: ईरान ने अमेरिकी परमाणु प्रस्ताव पर उठाए सवाल, भ्रामक और कपटपूर्ण करार दिया