UP: चार वांछित अपराधी लखनऊ से गिरफ्तार, काफी समय से थी STF को तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुम्ब्रा (जनपद ठाणे, महाराष्ट्र) में दर्ज ठगी के एक मामले में वांछित चार आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देकर करोड़ों की ठगी में शामिल थे।

एसटीएफ को यह सफलता 27 मई 2025 को मिली, जब सूचना के आधार पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर चारों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विजय कुमार गुप्ता (अयोध्या), आशीष कुमार टंडन उर्फ अमित कुमार (लखनऊ), सलमान खान (अंबेडकरनगर) और राजन कुमार सिंह (लखनऊ) शामिल हैं।

कैसे हुई ठगी, क्या था तरीका?

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन आरोपियों ने ‘टैलविन’ नाम से एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी बनाई थी, जो निवेशकों को क्रिप्टो और शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा देने का लालच देती थी। देश के विभिन्न हिस्सों में सेमिनार आयोजित कर यह बताया जाता था कि लंबे समय तक निवेश करने पर बोनस और ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

सेमिनारों में यह भी प्रचारित किया जाता था कि कई निवेशकों को पहले ही अच्छा रिटर्न दिया जा चुका है। इसी झांसे में आकर लोगों ने भारी भरकम रकम इस फर्जी कंपनी में निवेश कर दी। जब कंपनी को पर्याप्त पैसे मिल गए, तो उसे बंद कर दिया गया और आरोपी फरार हो गए।

महाराष्ट्र पुलिस की मदद से हुई गिरफ्तारी

मुम्ब्रा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 915/2025 दर्ज की थी, जिसमें भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की कई गंभीर धाराएँ लगाई गई थीं। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुम्ब्रा पुलिस ने एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सहयोग मांगा।

एसटीएफ की लखनऊ और अयोध्या इकाइयों ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू की और 27 मई को दो अलग-अलग जगहों – सुशांत गोल्फ सिटी और चिनहट – से सभी आरोपियों को धर दबोचा।

कहाँ से पकड़े गए आरोपी?

राजन कुमार सिंह को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी से गिरफ्तार किया गया। विजय कुमार गुप्ता, आशीष कुमार टंडन उर्फ अमित कुमार और सलमान खान को चिनहट थाना क्षेत्र के शक्ति अपार्टमेंट, अशरफ विहार कॉलोनी से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों को नियमानुसार संबंधित थानों में दाखिल कर दिया गया है और मुम्ब्रा पुलिस ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी कर आगे की जांच में जुट गई है।

एसटीएफ की टीम में शामिल रहे अधिकारी

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने किया। उनकी टीम में कई वरिष्ठ उपनिरीक्षक और आरक्षी शामिल रहे, वहीं अयोध्या इकाई की ओर से उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने अभियान को अंजाम दिया।

Also Read: सिद्धार्थनगर में पहली बार बौद्ध संघ इकाई का गठन, प्रो. शरदेन्दु त्रिपाठी और कुमारी अरुणिमा को अहम जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.