इमरान हाशमी को रोकनी पड़ी OG की शूटिंग, डेंगू के चलते घर पर ले रहे आराम

Emraan Hashmi Dengue: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों डेंगू की चपेट में आ गए हैं। अपनी आने वाली फिल्म OG की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक, इमरान मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे। लेकिन शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अस्वस्थ महसूस किया और जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई।

प्रोडक्शन टीम ने दी सेहत की जानकारी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन टीम ने बताया है कि इमरान अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, डॉक्टर्स ने इमरान को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। वो एक बेहद प्रोफेशनल एक्टर हैं। उन्होंने तुरंत अपनी तबीयत की जानकारी मेकर्स को दी और शूटिंग से ब्रेक लेने पर खेद जताया। मेकर्स ने भी उनकी सेहत को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक आराम करने को कहा है।

जल्द लौट सकते हैं सेट पर

रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान फिलहाल घर पर ही आराम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह करीब एक हफ्ते तक शूटिंग से दूर रहेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह दोबारा OG की शूटिंग शुरू करेंगे। इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आए थे। अब वह तेलुगु फिल्म OG के जरिए टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें वह निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा इमरान के पास अपनी हिट फिल्म आवारापन के सीक्वल आवारापन 2 का भी प्रोजेक्ट है।

Also Read: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने पहली बार की शिरकत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.