UP: दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को क्रूरता से पीटा, बेहोश होने पर जिंदा जला दिया
Sandesh Wahak Digital Desk: गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की (27 वर्ष) को बर्बरता से पीटकर जिंदा जला दिया गया। गंभीर हालत में उसे पहले फोर्टिस और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शादी के बाद से ही दहेज की मांग
निक्की के पिता भिकारी सिंह, निवासी रूपबास गांव, ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों – कंचन (29) और निक्की (27) – की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के भाइयों रोहित और विपिन भाटी से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और काफी सामान दिया गया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। परिवार ने दबाव में आकर एक और कार भी दी, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई।
पीड़िता की बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि बीते बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया, देवर विपिन, पति रोहित और ससुर सत्यवीर ने मिलकर निक्की पर हमला किया। आरोप है कि दया ने ज्वलनशील पदार्थ विपिन को पकड़ाया, जिसने निक्की पर डालकर आग लगा दी। इस दौरान निक्की को बुरी तरह पीटा गया और गले पर भी हमला किया गया।

बहन ने बनाया वीडियो
कंचन ने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। उसने हिम्मत दिखाते हुए घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें मारपीट और आग लगाने की घटना कैद हो गई। यही वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद एक और क्लिप सामने आई, जिसमें निक्की के मासूम बेटे अविश (6 साल) को यह कहते सुना गया कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया है।” इस दर्दनाक बयान से लोगों का दिल दहल गया।
बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
निक्की के बेटे अविश का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कंचन की भी एक बेटी और बेटा है। दोनों बहनों पर हुए अत्याचार से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। कंचन की शिकायत पर पुलिस ने पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं या उनकी तलाश जारी है।
Alos Read: दो दिन लखनऊ में रहेंगे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

