इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम? जानिए लिस्ट में कहां है भारत

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 1160वीं जीत दर्ज कर ली और सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

वहीं भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। भारत ने अब तक 1920 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 923 जीते हैं। टीम इंडिया ने 704 मैचों में हार झेली है, जबकि कुछ मैच ड्रॉ या बेनतीजा रहे हैं।

आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमों की लिस्ट 👇

रैंक टीम खेले गए मैच जीते हारे
1️⃣ ऑस्ट्रेलिया 2111 1160
2️⃣ भारत 1920 923 704
3️⃣ इंग्लैंड 2122 922 792
4️⃣ पाकिस्तान 1737 832 698
5️⃣ दक्षिण अफ्रीका 1377 721 499

ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में 1000 से ज्यादा मुकाबले जीतने वाली दुनिया की अकेली टीम है।

वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे स्थान की रेस अब बेहद रोमांचक हो चुकी है — दोनों टीमों के बीच फिलहाल सिर्फ एक जीत का अंतर है।

Also Read: Women’s World Cup 2025: खिताब जीतने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.