यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित की जगह खुद को किया साबित
Sandesh Wahak Digital Desk: अभी हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। भारतीय टीम ने इस सीरीज के दोनों मुकाबलों को शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया। वहीं इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम इंडिया तो चमकी ही, इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी टीम को फायदा हुआ। वेस्टइंडीज के साथ हुई इस सीरीज में जीत के बाद इंडियन टीम के खिलाड़ियों ने भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई।
यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा
इसमें सबसे बड़ा कारनामा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने किया है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खाली हुए स्थान पर यशस्वी जायसवाल ने उनकी जगह को कामयाबी के साथ पूरा किया। यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी करने से लेकर बड़े स्कोर बनाने तक की खूबी रखते हैं। हाल ही में यशस्वी अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
यशस्वी टॉप 5 में इकलौते भारतीय
वेस्टइंडीज के साथ हुई भारत की टेस्ट सीरीज में यशस्वी का प्रदर्शन दमदार रहा। इस प्रदर्शन के बल पर उनकी टेस्ट रैंकिंग अब 5 हो गई है। वहीं इससे पहले वह टेस्ट रैंकिंग में 7वें पायदान पर थे। यशस्वी की रेटिंग अब 791 हो गई है। टॉप 5 की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज का नाम शामिल होना एक बड़ा बात कही जा सकती है।
पहले और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज
वहीं टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में पहले पायदान पर जो रूट का नाम है, रूट की रेटिंग अंक 908 है। टेस्ट रैंकिंग की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक का नाम शामिल है, उनकी रेटिंग 868 है। जबकि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमन का नाम आता है, केन विलियमन की मौजूदा रेटिंग 850 है। जबकि इस लिस्ट में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम शुमार किया गया है, ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज की रेटिंग 816 है।
Also Read: सोनम वांगचुक को SC से राहत नहीं, हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर टली सुनवाई

