बांसी को एक नई पहचान देगा योग की रुद्र मुद्रा एवं आजाद पोखरे की सौंदर्यीकरण: जय प्रताप सिंह
बांसी के निराला नगर में 39 लाख रूपये की लागत से अष्टधातु से निर्मित योग की रुद्र मुद्रा एवं 2 करोड़ 90 लख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण चंद्रशेखर आजाद पोखरे का हुआ भव्य लोकार्पण

Sandesh Wahak Digital Desk: आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी (सिद्धार्थनगर) के निराला नगर वार्ड में शनिवार देर शाम एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना, जब यहां दो प्रमुख विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण किया गया। इनमें पहला, 39 लाख रुपये की लागत से बनी अष्टधातु की रुद्र योग मुद्रा और दूसरा, करीब 2.90 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकृत शीतल गंज आज़ाद पोखरा का उद्घाटन हुआ।
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजा जय प्रताप सिंह, जो पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं, और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष चमन आरा रायनी थीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर., एडीएम (वित्त/राजस्व) गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय, ईओ मुकेश कुमार और पूर्व चेयरमैन मुहम्मद इदरीश राईनी उर्फ पटवारी भी मौजूद रहे।
योग मुद्रा बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि रुद्र योग मुद्रा न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन प्रदान करती है, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का भी स्रोत है। उन्होंने कहा, “इस योग मुद्रा से जुड़कर हम सब अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।” यह संरचना निराला नगर के नए पुल के बगल में स्थापित की गई है, जिसकी लागत 39 लाख रुपये रही।
लगभग 2.90 करोड़ की लागत से शीतल गंज स्थित आज़ाद पोखरे का सौंदर्यीकरण कर इसे नया रूप दिया गया है। पोखरे के आसपास बेहतर लाइटिंग, पाथवे और साज-सज्जा की गई है ताकि यह स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने कहा, “इस सुंदर स्थल की देखभाल अब नगर के नागरिकों की जिम्मेदारी है।”
नपा अध्यक्ष चमन आरा रायनी और पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश राईनी ने बताया कि यह दोनों परियोजनाएं उनके संयुक्त प्रयास और डीएम के सहयोग से संभव हो पाईं। उन्होंने कहा, “यह तोहफा नगर की जनता का है, अब इसकी सुरक्षा और देखरेख भी नगरवासियों की जिम्मेदारी है।”
जनता को सौंपा सौंदर्य और स्वास्थ्य का उपहार
कार्यक्रम के अंत में विधायक जय प्रताप सिंह और डीएम डॉ. गणपति आर. ने संयुक्त रूप से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह योग मुद्रा और सुंदर पोखरा, बांसी की नई पहचान बनेंगे। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इन स्थलों को स्वच्छ रखें और इनका सम्मान करें।
इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्द्रशेखर त्रिपाठी, ईओ मुकेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, जमील अहमद, मनोज गौड़ समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र द्विवेदी “दीपक” और धनंजय मिश्र ने किया।
यह आयोजन बांसी नगर की तरफ से विकास और संस्कृति के संगम की ओर एक और ठोस कदम है। योग और सौंदर्य के इस मेल से बांसी की पहचान न केवल जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी मजबूत हो रही है।
रिपोर्ट :- जाकिर खान
Also Read: वाराणसी का तुफैल बना ISI का मोहरा, UP STF की पूछताछ में जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश