Bareilly: आंवला पुलिस को बड़ी कामयाबी, 42 किलो डोडा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली के थाना आंवला क्षेत्र में पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 किलो डोडा और एक टैम्पो (UP 25 HT 4893) बरामद किया है।

यह कार्रवाई 31 मई की रात ग्राम किशनपुर गौटिया के पास की गई, जहां पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • भूपराम, पुत्र खमानीराम (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम किशनपुर गौटिया, थाना आंवला
  • होराम, पुत्र नेतराम (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम कुसुमरा, थाना आंवला
  • जगदीश, पुत्र दौलतराम (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम किशनपुर गौटिया, थाना आंवला

तीनों आरोपियों के पास से चार प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 42 किलो डोडा और एक टैम्पो वाहन बरामद हुआ, जिसका उपयोग नशीले पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था।

पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा संख्या 357/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

थाना आंवला पुलिस टीम की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।

Also Read: CM योगी से मिले नवनियुक्त DGP राजीव कृष्ण, साझा किया विज़न ऑफ एक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.