रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, बोले- दुनिया का ध्यान भटकने पर रूस करता है हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश की वायु रक्षा (Air Defence) को मज़बूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फ़ोन पर बातचीत की। जेलेंस्की ने इस दौरान देश की ऊर्जा प्रणाली पर रूस द्वारा किए जा रहे हमलों की विस्तृत जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की की बातों का समर्थन किया और यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस समझौतों पर भी चर्चा की। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बातचीत के बाद कहा कि यूक्रेन को मज़बूत करने के लिए अच्छे विकल्प और ठोस विचार मौजूद हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करते हुए कहा, अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका और अपने सभी सहयोगियों पर भरोसा करते हैं कि वे निर्णायक रूप से कार्य करते रहेंगे, ताकि यूक्रेन मज़बूती से खड़ा रह सके। उन्होंने बताया कि उन्हें आवश्यक संकेत मिले हैं कि अमेरिका सहयोग को मज़बूत करने के तरीकों पर विचार कर रहा है।
रूस के बड़े हवाई हमले से देश में ब्लैकआउट
यूक्रेन इस हफ़्ते रूस के भीषण हमलों का सामना कर रहा है। रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों ने बड़े पैमाने पर देश की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया है। इस हफ़्ते की शुरुआत में, यूक्रेन को कीव और देश भर के नौ क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू करनी पड़ी थी। रूस ने शुक्रवार को यूक्रेनी पावर ग्रिड को निशाना बनाते हुए एक बड़ा हवाई हमला किया, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में ब्लैकआउट हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कीव में 8 लाख से ज़्यादा निवासियों के लिए बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कटौती अब भी जारी है।
दुनिया का ध्यान हटने पर रूस उठाता है फायदा
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पूरी दुनिया देख रही है कि जब वैश्विक नेता मध्य पूर्व में युद्ध समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, तो रूस किस तरह फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा, दुर्भाग्य से, रूस हमला करने का हर अवसर तलाशता है, खासकर जब दुनिया का ध्यान इस ओर न हो।

