क्रिकेट ने ली जान: अंडर-12 फाइनल के दौरान सीने पर बॉल लगने से 12 वर्षीय खिलाड़ी की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
टूंडला शहर स्थित फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे अंडर-12 फाइनल मुकाबले के दौरान क्रिकेट खेलते वक्त एक 12 वर्षीय खिलाड़ी की जान चली गई।
दरअसल, बल्लेबाज़ी के दौरान उसके सीने में तेज़ गेंद लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मैच के दौरान हुआ हादसा
सोमवार शाम को फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में अंडर-12 का फाइनल मैच खेला जा रहा था। गढ़ी रंछोर गांव निवासी अंश (12), जो सुरेंद्र सिंह का बेटा था, मैदान में बल्लेबाज़ी कर रहा था।
वह महज़ 4 रन पर खेल रहा था जब एक तेज़ गेंदबाज़ की डिलीवरी सीधे उसके सीने पर आ लगी। गेंद लगते ही अंश मैदान पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।
अस्पताल पहुंचने तक बुझ गई जिंदगी
घटना के बाद क्रिकेट एकेडमी के संचालक तुरंत अंश को लेकर फिरोजाबाद के एफएच मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद अंश को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार का अस्पताल में हंगामा
बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और अपने बेटे को मृत देख बदहवास हो गए। गुस्से और सदमे में परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत गेंद लगने के कारण हुई है और आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी।
इकलौता बेटा था अंश, क्रिकेट था उसका सपना
मृतक अंश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिवार ने उसके क्रिकेट के जुनून को देखते हुए ही उसे फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया था, जहां वह नियमित रूप से अभ्यास करता था।
लेकिन खेल के इसी जुनून ने उसकी जान ले ली। परिवार और गांव में इस हादसे के बाद गहरा शोक व्याप्त है।
Also Read: IPL 2025 Final: फाइनल से पहले जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टॉस की अहमियत